अंबाला एयरबेस पहुंचने के साथ फ्रांस से आये 5 लड़ाकू राफेल विमान भारतीय सेना में दाखिल हो गए हैं| विमानों के सही सलामत पहुंचने पर देश में ख़ुशी की लहर है| करीब 7300 किलोमीटर का सफर कर अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर सभी लैंड कर चुके हैं| रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह जानकारी देते हुए लिखा - विमान अंबाला में सुरक्षित लैंड कर गए हैं, यह सैन्य इतिहास में भारत एक नया युग शुरू कर रहा है| उन्होंने कहा, मैं वायुसेना को बधाई देता हूं| मुझे विश्वास है कि 17 स्क्वॉड्रन गोल्डन ऐरो अपने लक्ष्य में कामयाब रहेगा| मुझे बहुत खुशी है कि हमारी क्षमता लगातार बढ़ रही है|
The Birds have landed safely in Ambala. The touch down of Rafale combat aircraft in India marks the beginning of a new era in our Military History. These multirole aircraft will revolutionise the capabilities of the Indian Air Force: Defence Minister Rajnath Singh https://t.co/5K0H6Fgmx5 pic.twitter.com/Dp2LXVyYxO
— ANI (@ANI) July 29, 2020
राफेल में ये वो 10 खूबियां हैं, जो भारत को मजबूत करने में कारगर साबित होंगी|
इन खूबियों के कारण भारत के विरोधियों की परेशानी बढ़ना लाजमी है|आपको बता दें कि ये राफेल विमान चीन और पाक दोनों में से किसी के पास नहीं हैं|