दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस ने फिर एक नया मोड़ ले लिया है| इस केस में जहां पहले सोशल मीडिया पर सुसाइड के पीछे नेपोटिज़्म और फेवरेटिज़्म का आरोप लगाया जा रहा था, वहीं अब बहस बदल गई है। अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुशांत के पिता की ओर से दर्ज कराई गई इस एफआईआर में रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत करोड़ों रुपये के हेर-फेर और उन्हें ब्लैकमेल करने जैसे कई आरोप लगाए हैं।
FIR has been registered. Preliminary investigation has begun. It is not correct to say at this point of time that who will be questioned. All those who were named by #SushantSinghRajput's father in the FIR, have been booked: Vinay Tiwari, Patna (Central) City SP. #Bihar pic.twitter.com/xROu2Lmxsy
— ANI (@ANI) July 29, 2020
सुशांत के पिता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, रिया ही सुशांत के बैंक अकाउंट का हिसाब रखती थी जिसमें से काफी पैसे रिया ने अपने निजी हित के लिए इस्तेमाल किए हैं। आरोप है कि एक साल में सुशांत के अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये अलग अलग जगहों पर ट्रांसफर किए गए थे, जिनका सुशांत से कोई लिंक नहीं था। साथ ही सुशांत के परिवार की ओर से रिया के घरवालों पर भी कई आरोप लगाए गए हैं, जिसमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती आदि के नाम शामिल हैं।
सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार के सदस्यों पर सुशांत के लैपटॉप, नकदी, आभूषण, पिन नंबर आदि के साथ क्रेडिट कार्ड चोरी करने और अभिनेता की मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। सुशांत सिंह के कजन और बीजेपी नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि सुशांत के पिता की ओर से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, क्योंकि बड़ी राशि उनके खाते से ट्रांसफर की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों का साथ में किसी कंपनी के लिए एक ज्वॉइंट अकाउंट था, जिसमें भी रिया की तरफ से धांधली की गई है।
Maharashtra: A team of Bihar Police has arrived at the office of Deputy Commissioner of Police, Crime Branch, CID, in connection with Sushant Singh Rajput death case pic.twitter.com/sMHdo4hRsA
— ANI (@ANI) July 29, 2020
आपको बता दें कि पैसों के लेनदेन के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों की ओर से रिया पर और भी कई आरोप लगाए गए हैं, जिसमें भूतों का डर, कर्मचारी बदलवाना, जबरदस्ती दवाइयां देना, मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक कर देना, आत्महत्या के लिए उकसाना आदि शामिल हैं। रिया पर लगे आरोपों के बाद से अभी तक रिया चक्रवर्ती की ओर से कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। वहीं, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है साथ ही बिहार पुलिस की एक टीम भी अब जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है।